सकलेन मुश्ताक इंग्लैंड के स्पिन सलाहकार बनने को तैयार

Updated: Sun, May 29 2016 17:38 IST

लाहौर, 28 मई।  पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक जल्द ही स्पिन सलाहकार के तौर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ जु़ड़ेंगे। उनका इंग्लैंड टीम के साथ कार्यकाल काफी कम समय का होगा। वेबसाइट के अनुसार सकलेन एक सप्ताह के लिए टीम के साथ जुड़ सकते हैं। यह करार अपने अंतिम चरण में है।

सकलेन इस समय पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के साथ बतौर क्रिकेट समीक्षक के तौर पर जु़ड़े हुए हैं। चैनल के साथ उनका करार 2017 तक का है, लेकिन उन्हें इस कम समय के कोचिंग करार के लिए चैनल से अनुमति मिल गई है। सकलेन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "यह करार काफी कम समय के लिए होगा, लेकिन मैं मानता हूं कि मैं फिर भी बदलाव ला सकता हूं।"

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में उसे जीत हासिल हुई थी।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें