सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट में डबल पचासा ठोककर रचा इतिहास, महान सुनील गावस्कर की कर ली बराबरी

Updated: Sun, Feb 18 2024 15:27 IST
Image Source: Twitter

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan Test Debut) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक जड़कर खास रिकॉर्ड बना दिया। सरफराज ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 72 गेंदों में 6 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज ने पहली पारी में 66 गेंदों में 62 रन बनाए थे। 

 

सरफराज भारतीय टेस्ट इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इससे पहले 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ दिलावर हुसैन ने, 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सुनील गावस्कर ने और 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने यह कारनामा किया था। 

इसके अलावा भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सरफराज तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले में उनके बल्ले से कुल 130 रन आए। रोहित शर्मा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर 177 रन और वीरेंद्र सहवाग ने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू नैच में 136 रन बनाए थे।  

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच से केएल राहुल के बाहर होने के बाद सरफराज को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। तीसरे टेस्ट में उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, जो आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें