'उन सारे शॉट्स को अपनी जेब में डाल लो', शुभमन गिल पर भड़के सुनील गावस्कर
भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन को टाल दिया लेकिन पिछले दोनों मैचों की तरह इस मैच की पहली पारी में भी टॉप ऑर्डर सवालों के घेरे में आ गया। खासकर, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जो पिछले कुछ समय से घर से बाहर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और वो गाबा टेस्ट की पहली पारी में भी खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक गए।
गिल के खराब प्रदर्शन पर भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने उन्हें खरी खोटी सुनाई है। स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए गावस्कर ने कहा, "पारी की शुरुआत में कुछ शॉट खतरनाक होते हैं, इससे पहले कि आप जम जाएं और आपको पता न हो कि विकेट क्या कर रहा है। उन सभी शॉट्स को अपनी जेब में रखो। जब आप 30-40-50 रन पर नाबाद हों, तो उन्हें मत खेलो, फिर क्या आप उन शॉट्स को फिर से खेल सकते हैं? आप कह सकते हैं कि ये बहुत अच्छा शॉट चयन नहीं था। ये एक बहुत अच्छा कैच था, इसलिए वहां थोड़ी सी बदकिस्मती भी थी। लेकिन वो उस गेंद को छोड़ सकते थे।"
अगर शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने अब तक इस सीरीज में 3 पारियों में केवल 60 रन बनाए हैं और उनका औसत केवल 20 है। ये 2021 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनके पिछले प्रदर्शन की तुलना में बहुत बड़ी गिरावट है, जहां उन्होंने 51.80 की औसत से 259 रन बनाए थे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी दो मैचों में गिल का बल्ला गरजता है या रूठा रहता है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
तीसरे मैच की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी में अभी भी 193 रन पीछे है। दिन के अंत पर आकाशदीप 27 रन और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मुकाबला समय से पहले खत्म करने का फैसला लिया।