Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी पचासा, डेब्यू मैच में कर ली हार्दिक पांड्या के खास रिकॉर्ड की बराबरी
Sarfaraz Khan Debut Half Century: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। सरफराज को घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद अपना इंडियन डेब्यू करने का मौका मिला है और यहां उन्होंने तूफानी पचासा (66 गेंदों पर 62 रन) ठोककर अपनी काबिलियत दुनिया को दिखा दी है। इतना ही नहीं, सरफराज ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के खास रिकॉर्ड की भी बराबरी की है।
48 गेंदों पर ठोकी हाफ सेंचुरी
26 वर्षीय सरफराज ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में इंग्लिश टीम के खिलाफ महज 48 गेंदों पर हाफ सेंचुरी ठोक डाली। इस दौरान उन्होंने 90 प्रतिशत गेंदों को अपने बैट से मिडिल किया और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक पूरा करके ये कारनामा किया।
आपको बता दें कि इसी के साथ सरफराज भारत के लिए टेस्ट डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में हार्दिक पांड्या के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक ने भी साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए 48 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी। इस लिस्ट में सबसे ऊपर युवराज ऑफ पटियाला (यादवेन्द्रसिंह) हैं जिन्होंने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट डेब्यू में 42 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया था।
रोहित शर्मा संग खास लिस्ट का भी बने हिस्सा
गौरतलब है कि सरफराज अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद अब रोहित शर्मा के साथ एक और खास लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। दरअसल, सरफराज नंबर 6 पर बैटिंग करने उतरे थे और ऐसा करते हुए अर्धशतक जड़ने के बाद वो भारत के सांतवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने नंबर 6 पर अपने टेस्ट डेब्यू में बैटिंग करके अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाए। इस लिस्ट में रोहित 177 रनों के साथ टॉप पर मौजूद हैं।
भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए 50 या उससे ज्यादा रन
Also Read: Live Score
रोहित शर्मा - 177 बनाम वेस्टइंडीज, ईडन गार्डन्स 2013
सुरेश रैना - 120 बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2010
वीरेंद्र सहवाग - 105 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्लोमफोंटेन 2001
पीके आमरे - 103 बनाम एसए, डरबन 1992
सरफराज खान - 62 बनाम इंग्लैंड, राजकोट 2024 अब तक
हनुमा विहारी - 56 बनाम इंग्लैंड, ओवल 2018
वीवीएस लक्ष्मण - 51 बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद 1996