महिला वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के कप्तान ने पाकिस्तानी महिला टीम को दिया जीत का मंत्र
लंदन, 23 जून | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने शुक्रवार को देश की महिला टीम को आईसीसी महिला विश्व कप-2017 में सकारात्मकता के साथ अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की सलाह दी है। टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को होगा और पाकिस्तान टीम का पहला मैच रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। उल्लेखनीय है कि सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने पहली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब जीता। लाइवस्कोर
पाकिस्तान टीम ने द ओवल मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में भारत को 180 रनों से हराया था। सरफराज ने महिला क्रिकेट टीम को एक वीडियो संदेश भेजा है। उन्होंने कहा, "सकारात्मक रहते हुए अपना स्वाभाविक खेल दिखाओ। अगर आप सकारात्मक मानसिकता और अच्छे इरादों के साथ खेलते हैं, तो मंजिल आपको साफ नजर आएगी।"
PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश
साउथ अफ्रीका के साथ पहले मैच के बाद पाकिस्तान की टीम का अगला मुकाबला 27 जून को इंग्लैंड और दो जुलाई को भारत से होगा। अपने अभ्यास मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया था। हालांकि, दूसरे अभ्यास मैच में उसे छह बार विजेता रही आस्ट्रेलिया टीम से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश