टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, 65 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

5 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों के नाम एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड बना दिया। इस पारी में कुछ ऐसा हुआ जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पिछले 65 सालों में नहीं हुआ था। 

दिल्ली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मुरली विजय और अंजिक्या रहाणे स्टम्प आउट हुए और दूसरी पारी में श्रीलंकन विकेटकीपर ने शिखर धवन को स्टम्प आउट किया। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक टेस्ट मैच में तीन खिलाड़ी स्टम्प आउट हुए हैं। 

 PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

इससे पहले 1952 में लीड्स टेस्ट में पंकज राय, गुलाबराय रामचंद और गुलाम अहमद स्टम्प आउट हुए थे।

 

तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भारत द्वारा रखे गए 410 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरूआत नहीं कर पाई है। दिन का खेल खत्म होने तक उसने अपनी दूसरी पारी में 16 ओवरों में 33 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए हैं। भारत ने दिन के तीसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रनों पर घोषित कर दी। इसके साथ भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 410 रनों का लक्ष्य रखा। 

 PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

मेहमान टीम अभी भी 379 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित हैं। भारत के सीरीज 2-0 से जीतने देने रोकने के लिए मेहमान टीम को बुधवार को पूरे तीन सत्र बल्लेबाजी करनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें