चयनकर्ताओं ने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया : अब्दुल कादिर

Updated: Tue, Feb 10 2015 19:38 IST

करांची/नई दिल्ली, 08 जनवरी (CRICKETNMORE) । पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर अब्दुल कादिर ने विश्व कप के लिये चुनी गयी राष्ट्रीय टीम से नाखुशी जतायी है और टीम को असंतुलित करार दिया है। कादिर ने कहा कि चयनकर्ताओं ने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया।

पूर्व मुख्य चयनकर्ता कादिर ने कहा, ‘‘यदि टीम का चयन वर्तमान प्रथम श्रेणी सत्र में प्रदर्शन के आधार पर किया गया तो फिर शोएब मलिक और कामरान अकमल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखना उनका अपमान है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस टीम में संतुलन नजर नहीं आता। मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि चयनकर्ताओं ने एहसान आदिल और सोहेल खान को किस आधार पर चुना। यह अन्य खिलाड़ियों के साथ अन्याय है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें