टीम के सीनियर खिलाड़ियों को खारिज करना जल्दबाजी होगी : मिशेल स्टार्क

Updated: Tue, Mar 31 2015 13:06 IST

नई दिल्ली, 31 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्डकप 2015 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि खिताब जीतने में वरिष्ठ खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। स्टार्क ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ियों के साथ टीम का संतुलन बनाए रखा और तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन सहित टीम के सीनियर खिलाड़ियों को खारिज करना जल्दबाजी होगी।

स्टार्क ने वर्ल्ड कप के 11वें संस्करण में आठ पारियों में सर्वाधिक 22 विकेट चटकाए, जिसमें फाइनल में विपक्षी न्यूजीलैंड टीम के कप्तान एवं बेहद खतरनाक माने जा रहे ब्रेंडन मैक्लम का विकेट शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में स्टार्क का योगदान बेहद अहम रहा। वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने स्टार्क के हवाले से कहा, ‘‘सीनियर खिलाड़ियों में भी अभी काफी क्रिकेट बची हुई है।’’

पांचवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ चार खिलाड़ियों की आयु 30 वर्ष से अधिक है। उसमें भी कप्तान माइकल क्लार्क ने फाइनल खेलकर एकदिवसीय को अलविदा कह दिया है। तीन अन्य सीनियर खिलाड़ियों में विकेटकीपर ब्रैड हैडिन (37), शेन वॉटसन (33) और मिशेल जॉनसन (33) हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें