Pakistan vs Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम की वापसी हुई है।
अफरीदी पिछले महीने घुटने के लिगामेंट में चोट के कारण बिग बैश लीग (बीबीएल) से बाहर रहने के बाद पहली बार पाकिस्तान टीम में लौटे हैं। वहीं बाबर आजम निराशाजनक बीबीएल के बाद भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हारिस रऊफ को मौका नहीं मिला है।
विकेटकीपर ख्वाजा नफे जिन्होंने इस महीने की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर प्रभावित किया था,उन्होंने अपनी जगह बरकरार रखी है। इसके अलावा उस्मान खान भी टीम में हैं। स्पिन गेंदबाजी के लिए अबरार अहमद, उस्मान तारिक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज टीम में हैं। इसके अलावा तेज गेदंबाजी में अफरीदी के अलावा सलमान मिर्जा, नसीम शाहब, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ हैं।
बता दें कि बीबीएल में बाबर का प्रदर्शन का निराशाजनक रहा था, उन्होंने 11 पारियों में 103.06 की स्ट्राईक रेट से 202 रन बनाए। उन्होंने बीबीएल के अपने आखिरी दो मैच मे 1 रन ही बनाया।
वहीं राउफ का प्रदर्शन बीबीएल में अच्छा रहा और शुक्रवार को हुए मुकाबले तक वह 20 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे। वह पाकिस्तान के लिए आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच दुबई में भारत के खिलाफ एशियाप कप फाइनल में खेला था।
टी-20 वर्ल्ड कप के पहले यह सीरीज पाकिस्तान टीम के लिए अहम है। पाकिस्तान उन कुछ टीमों में हैं, जिन्होंने अभी तक टूर्नामेंट के लिए अपन टीम का ऐलान नहीं किया है। पाकिस्तान अपना पहला मैच 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के मुकाबले 29,31 जनवरी और 1 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) उस्मान तारिक।