शाहिद अफरीदी ने विस्फोटक क्रिस गेल को दिया सबसे ज्यादा छक्का जमाने का चैलेंज

Updated: Sun, Aug 05 2018 17:21 IST
Twitter

5 अगस्त। क्रिस गेल के नाम इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में 476 छक्के दर्ज हो गए हैं। इस मामले में क्रिस गेल ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

क्रिस गेल ने शाहिद अफरीदी के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद एक खास बयान दिया था और कहा था कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने शाहिद अफरीदी के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहे हैं। इसके अलावा गेल ने कहा कि अफरीदी को अब इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। उनका रिकॉर्ड अब सुरक्षित रहेगा।  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

आपको बता दें कि इस बयान के बाद आखिर में शाहिद अफरीदी ने भी ट्विट कर गेल को इस बारे में कहा है कि 'वो इस बार से हैरान नहीं हैं।

गेल यदि मेरे इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे तो उन्हें बुरा नहीं लगेगा। शाहिद अफरीदी ने ये भी ख्वाहिश जताई है कि वो गेल के साथ सिंगल विकेट मैच खेलना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि कौन सबसे ज्यादा छ्क्का जमाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें