शाहिद आफरीदी ने वन डे क्रिकेट में पूरे किये 8000 रन

Updated: Wed, Mar 04 2015 06:27 IST

नेपियर, 04 मार्च (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने आज यूएई के खिलाफ वन डे क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए। पिछले मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाने वाले शाहिद आफरीदी ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में सात गेंदों पर 21 रन दिए, जिसमें 2 लंबे छक्के शामिल थे।

वन डे क्रिकेट में वो 27वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 8000 रन पूरे किए, लेकिन इन तमाम 27 खिलाड़ियों में आफ़रीदी का स्ट्राइक रेट 116.86 है, जो सबसे अधिक है। इतना ही नहीं आफरीदी के नाम 394 वन डे मुकाबलों में 393 विकेट भी हैं जो उन्हें सबसे अलग बनाता है। वह वन डे में 8000 रन औऱ 350 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 

इससे पहले टॉस जीतकर यूएई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से एहमद शहजाद ने 93, हैरिस सोहेल ने 73 और कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने 65 रन बनाए। यूएई के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य रख दिया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें