इस कारण शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बजाए IPL को चुना, खिलाड़ी ने अलोचकों को दिया करारा जवाब
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। शाकिब ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बजाए आईपीएल में खेलना इसलिए चुना ताकि वह साल होने वाले टी20 विश्व कप की अच्छे से तैयारी कर सकें।
ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान की आलोचना की जिन्होंने कहा था कि पूर्व कप्तान अब टेस्ट क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं।
शाकिब ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकफ्रेंजी से कहा, "अगर इस समय वनडे सीरीज भी होती तो मेरा फैसला यही होता। आईपीएल के इस सत्र में मैं खुद को समय देना चाहता हूं जिससे खुद को अच्छे से तैयार कर सकूं। जिन मैदान पर हम आईपीएल खेलेंगे वहीं पर चार महीने बाद टी20 विश्व कप के मुकाबले खेलने हैं।"
उन्होंने कहा, "जिन खिलाड़ियों के साथ मैं आईपीएल में खेलूंगा, विश्व कप में मुझे इन्हीं लोगों के खिलाफ खेलना है। इसी कारण में इसका फायदा उठाना चाहता हूं और आईपीएल के दौरान जो मेरा अनुभव होगा उसे मैं टीम के साथ साझा करना चाहता हूं।"
शाकिब ने कहा कि अगर अकरम को लगता है कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से हटने का फैसला लिया है तो उन्होंने मेरा पत्र अच्छे से नहीं पढ़ा है।
शाकिब ने कहा, "मैंने पत्र में यह कहीं भी नहीं लिखा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना। मैंने लिखा था कि मैं खुद को टी20 विश्व कप के लिए बेहतर तैयार करने के कारण आईपीएल में खेलना चाहता हूं। लेकिन इसके बावजूद अकरम भाई लगातार यह कह रहे हैं कि मैं टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहता।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता कि अकरम भाई ने मेरा पत्र अच्छे से नहीं पढ़ा। लेकिन उन्होंने जो भी फैसला लिया है, मुझे भरोसा है कि अन्य लोगों के साथ चर्चा के बाद ही लिया होगा।"
शाकिब ने बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसान का उनके फैसले का साथ देने और आईपीएल में खेलने के लिए उन्हें मंजूरी देने पर उनको धन्यवाद दिया।
शाकिब ने कहा, "मैं नजमुल भाई को धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि मेरा मानना है कि उन्होंने सही फैसला लिया है। मुझे लगता है कि अगर बोर्ड या बीसीबी के अध्यक्ष समर्थन करते हैं तो इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है।"