शाकिब अल हसन ने बीच मैदान पर टी- शर्ट उतारकर अंपायरों के सामने किया तमाशा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

17 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बेहद ही रोमांचक मैच को 2 विकेट से जीतकर फाइनल में पहुंचने का कमाल कर दिखाया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

अब 18 मार्च को बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत में भले ही महमुदुल्लाह द्वारा 18 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 43 रनों की पारी ने अहम भूमिका निभाई लेकिन इस मैच में के आखिरी पलों में कुछ ऐसी बातें हुई जिससे क्रिकेट शर्मसार हो गया। 

मैच के आखिरी ओवर में जब बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी को श्रीलंकाई गेंदबाज इसुरू उदाना के द्वारा 2 गेंद ऐसी फेंकी जो बल्लेबाज के कंधे के ऊपर से होकर विकेटकीपर के पास गई। जिसे अंपायर  ने नो बॉल करार नहीं दिया जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी पूरी तरह से बहस पर उतारू हो गए।

इतना ही नहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने बल्लेबाज महमुदुल्लाह को वापस पवेलियन  में आने का निर्देश दे दिया। इस क्रम में शाकिब इतने गुस्सा में आ गए कि उन्होंने अपना टी- शर्ट बीच मैदान पर उतार कर अंपायर पर अपना क्रोध दिखाने की भरपूर कोशिश की।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

बाद में मैच 5 मिनट के बाद शुरू हुआ और बांग्लादेश की टीम मैच को जीतने में सफल रही। मैच के बाद शाकिब अल हसन ने अपने किए इस गुस्से के लिए सभी से माफी मांगी और ये भी कहा कि उन्हें अपने गुस्से  पर कंट्रोल करनी चाहिए थी। 

आपको बता दें कि इस जीत की खुशी में बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में कांच से बना दरवाजा भी तोड़ दिया है। मैच रैफरी ने क्रिस ब्राड ने घटना के वीडियो फुटेज मंगाए हैं और जांच के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर आरोप तय किए जा सकेगें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें