बैन के बाद शाकिब अल हसन को लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया बड़ा बयान

Updated: Wed, Oct 30 2019 12:35 IST
Google Search

ढाका, 30 अक्टूबर | बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने बुकी द्वारा उनसे सम्पर्क साधने की जानकारी छिपाकर गलती की। जानकारी छिपाने के कारण ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए शाकिब पर दो साल का बैन लगाया।

शाकिब ने भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के उल्लंघन के तीन आरोपों को स्वीकार किया।

'बीडी न्यूज 24 डॉट कॉम' ने हसीना के हवाले से बताया, "यह साफ है कि शाकिब ने गलती की और उन्हें इस बात का एहसास है। आईसीसी के निर्णय के बारे में सरकार कुछ खास नहीं कर सकती, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) उनके साथ है।"

आईसीसी के फैसले को मानते हुए शाकिब ने कहा था, "मुझे स्पष्ट रूप से बहुत दुख है कि जिस खेल से मैं बहुत प्यार करता हूं, उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन आईसीसी को इसके बारे में नहीं बताने के लिए मैं पूरी तरह से इस बैन को स्वीकार करता हूं।"

उन्होंने कहा, "आईसीसी की एसीयू भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से खिलाड़ियों पर निर्भर है और मैंने इस संस्थान के प्रति अपना कर्तव्य नहीं निभाया। दुनिया भर के अधिकांश खिलाड़ियों और प्रशंसकों की तरह मैं भी चाहता हूं कि क्रिकेट भ्रष्टाचार मुक्त खेल हो। मैं आईसीसी की एसीयू टीम के साथ काम करने और युवा खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि वे यह गलती न करें।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें