मोहम्मद शमी का शर्मनाक रिकॉर्ड! इतिहास में दर्ज हुआ नाम, लेकिन इस रिकॉर्ड को याद नहीं रखना चाहेंगे शमी

Updated: Sat, Apr 12 2025 22:33 IST
Image Source: X

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए IPL 2025 के 27वें मुकाबले में मोहम्मद शमी के लिए दिन बेहद खराब रहा। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों ने उनकी गेंदबाज़ी की धज्जियाँ उड़ा दीं। शमी ने अपने 4 ओवरों में 75 रन लुटाए और IPL इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बन गए। इस प्रदर्शन के साथ वो जोफ्रा आर्चर के 76 रन के रिकॉर्ड से बस 1 रन पीछे रह गए।

सनराइजर्स हैदराबाद के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जिसे कोई गेंदबाज़ याद नहीं रखना चाहेगा। IPL 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शमी ने अपने चार ओवरों में 75 रन लुटा दिए, जो IPL के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का सबसे खराब आंकड़ा है।

शुरुआत से ही शमी की लाइन-लेंथ गड़बड़ दिखी। पहले ओवर में प्रभसिमरन सिंह ने उन्हें लगातार तीन चौके जड़ दिए और ओवर में 14 रन निकले। इसके बाद दूसरे ओवर में युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य ने दो छक्के और एक चौका ठोक डाला, ऊपर से प्रभसिमरन ने एक और छक्का लगाकर ओवर को 23 रन तक पहुंचा दिया।

13वें ओवर में शमी फिर लौटे, लेकिन श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने उन्हें बख्शा नहीं। इस ओवर से भी 11 रन गए। लेकिन असली कहर स्टोइनिस ने बरपाया आखिरी ओवर में—लगातार चार छक्के मारकर पंजाब का स्कोर 245 तक पहुंचा दिया।

इस शर्मनाक स्पेल के साथ शमी IPL इतिहास में दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज़ बन गए। उनसे ज्यादा रन सिर्फ जोफ्रा आर्चर ने 2025 में SRH के खिलाफ 76 रन देकर दिए थे।

IPL इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाजी आंकड़े:

  1. 0/76 – जोफ्रा आर्चर (RR) vs SRH, 2025
  2. 0/75 – मोहम्मद शमी (SRH) vs PBKS, 2025 
  3. 0/73 – मोहित शर्मा (GT) vs DC, 2024
  4. 0/70 – बासिल थंपी (SRH) vs RCB, 2018
  5. 0/69 – यश दयाल (GT) vs KKR, 2023

मैच की बात करें तो...
पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में तूफानी बल्लेबाज़ी की। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रन ठोके, वहीं प्रियांश आर्य (36) और प्रभसिमरन सिंह (42) ने तेज़ शुरुआत दी। आखिरी ओवरों में मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंदों पर 34 रन कूटे। टीम ने कुल मिलाकर 245/6 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें