भारत के इस तेज गेंदबाज ने सौरव गांगुली के खिलाफ उठाई आवाज
9 अगस्त, सेंट लूसिया (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीत तीसरी टेस्ट मैच सेंट लूसिया में खेला जाएगा। जिस तरह से दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा है उससे कहीं ना कहीं भारत के टेस्ट टीम के कप्तान कोहली पर दबाव होगा। दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा जिसके कारण भारत सीरीज में 2- 0 की बढ़त लेने में असफल रहा था। इस साधारण खेल से जहां भारत के दिग्गजों ने कोहली की रणनीति पर सवालिया निशान लगा दिया है तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने की रणनीति बिल्कुल सही है। आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने कोहली की रणनाति पर सवाल उठाया था। कोहली ऐसा करते रहे तो रोहित शर्मा का टेस्ट करियर समाप्त हो जाएगा
आज सेंट लूसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम पर खेले जाएगें। इस अवसर पर मोहम्मद शमी ने आगे कहा है कि यदि टीम में 5 गेंदबाज होते हैं तो एक स्पैल में आप लगातार 4 से 5 ओवर करते हैं। उसके बाद आपको 8 से 10 ओवर का आराम मिल जाता है। जिसके बाद फिर आप दोबारा आक्रमण पर आते हैं तो बिल्कुल तरो ताजा रहते हैं जिससे आप अपनी क्षमता के साथ न्याय कर पाने में सफल रहते हैं। टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भारतीय फैंस को किया शर्मिंदा,जानें क्या है कारण?
गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जहां वेस्टइंडीज की टीम के चार विकेट केवल 48 रन पर गिर गए थे लेकिन मैच के पांचवे दिन जिस तरह से वेस्टइंडीज बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच को बचाया वो काबिलेतारीफ था। टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली की कुछ अनदेखी तस्वीरें, सच्चे फैंस जरूर देखें
मोहम्मद शमी ने बताया कि पांचवें दिन पिच बल्लेबाजों के अनुकुल हो गई थी । हमें वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की तारीफ करनी होगी। शमी ने तीसरे टेस्ट मैच को लेकर ये भी कहा कि इस बार हम पूरी कोशिश करेगें कि वेस्टइंडीज इस परफॉर्मेंस को दोहरा नहीं पाए। हम अगला दोनों टेस्ट मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरेगें।
आपको बता दें कि शमी 18 माह के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करी थी औऱ 2 टेस्ट मैचों मे शमी ने अबतक 4 पारियों में 8 विकेट चटकाए थे।