IPL 2017: विराट कोहली की गैरमौजूदगी में एबी डी विलियर्स नहीं, ये खिलाड़ी बना आरसीबी का कप्तान
4 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2017 के शुरूआती मैचों विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तानी करेंगे। टीम ने एक मीडिया रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए टीम इंडिया के कप्तान जब तक कंधे की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हो जाते तब वॉटसन आरसीबी की कप्तानी करेंगे। आईपीएल में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके वॉटसन निलंबित टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।
इससे पहले आरसीबी के हेड कोच डेनियल विटोरी ने संकेत दिए थे कि कोहली की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स टीम की कप्तानी करेंगे। लेकिन पीठ की चोट के कारण डी विलियर्स का आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में खेलना मुश्किल है। पीठ की चोट के चलते ही डी विलियर्स इस शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए मूमेटम वन डे कप का फाइनल मैच नहीं खेल पाए थे।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आरसीबी द्वारा जारी प्रैस रिलीज में टीम के चेयरमैन अमृत थॉमस ने कहा कि “कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। मैदान पर उनकी वापसी इस बात निर्भर है कि उनकी चोट ठीक होने में कितना समय लगता है और हमें उम्मीद करते हैं कि वह तेजी से इस चोट से उभरें।“
उनकी जगह शेन वॉटसन कार्यवाहक कप्तान बनेंगे। वह टीम के टॉप परफॉर्मर में से एक अच्छे मेंटोर हैं, जो कि इस सीजन में कोहली की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तान के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है।
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वह अभी तक 38.41 की औसत से 4110 रन बना चुके हैं। पिछले 9 सालों में यह दूसरा मौका होगा जब वह आरबीसी के लिए मैच नहीं खेलेगें। पिछले सीजन मे कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था और 973 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचानें मे अहम भूमिका निभाई थी।