फोटो विवाद पर शास्त्री ने साधी चुप्पी
मीरपुर (ढाका), 6 मार्च (Cricketnmore): भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने तस्कीन अहमद और महेन्द्र सिंह धौनी के फोटो विवाद पर यह कह कर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया कि वह अखबार नहीं पढ़ते हैं।
शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी जिसमें तस्कीन धौनी का कटा हुआ सर पकड़े थे।
यह तस्वीर एक बांग्लादेशी प्रशंसक ने जारी की थी।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में शास्त्री से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं अखबार नहीं पढ़ता। आप लोगों को अखबार पढ़ना चाहिए। हमें क्रिकेट खेलना चाहिए। जब मैच होते हैं तो मैं अखबार नहीं पढ़ता। आप पढ़ें और इस बारे में सोचें।"
यह पहली बार नहीं है कि बांग्लादेश के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत का मजाक उड़ाया हो। 2015 में जब भारतीय बल्लेबाज बांग्लादेश के दौरे पर तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अच्छे से नहीं खेल पाए थे तब भी बांग्लादेश के अखबार में एक तस्वीर छापी थी जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के सर पर आधे बाल नहीं थे।
एजेंसी