ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल हुए शान मार्श

Updated: Wed, Nov 18 2015 12:06 IST

एडिलेड, 18 नवंबर - न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श को शामिल किया गया। मार्श चोटिल चल रहे बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का स्थान लेंगे।

उस्मान को वाका स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। वह अगले दो टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के राष्ट्रीय चयनकर्ता रॉड मार्श ने एक बयान में कहा, "शॉन दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें पहले दो टेस्ट में टीम में जगह नहीं मिली। वह शेफील्ड शील्ड में लगातार रन बना रहे हैं। इसलिए हमें लगा कि उन्हें मौका मिलना चाहिए।"

टीम में स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए स्टीफन ओ कैफी को शामिल किया गया है।

रॉड ने कहा, "हमने एडिलेड टेस्ट के लिए एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल किया है। हमें पता नहीं है कि वहां कि परिस्थितियां कैसी होंगी। स्टीफन को बांग्लादेश जाने वाली टीम में शामिल किया गया था। हमें लगता है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह इसका पूरा लाभ उठाएंगे।"

मिशेल जॉनसन के संन्यास लेने की वजह से विक्टोरिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को टीम में शामिल किया गया है।

रॉड ने कहा, "चोट के बाद जेम्स ने शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में अच्छी वापसी की और इसीलिए उन्होंने टीम में जगह बनाई है। उन्होंने काफी मेहनत की है और हमें पूरा यकीन है कि अगर उन्हें टीम में लिया गया तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उपकप्तान), जोए बर्न्‍स, जोश हाजलेवुड, नेथन लायन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, पीटर नेविल, स्टीव ओ कैफी, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, एडम वोग्स।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें