वेस्टइंडीज दौरे से निपटने के लिए धवन हैं तैयार
जुलाई 03, बेंगलुरू (CRICKETNMORE): इसी महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रिवर्स स्विंग का सामना करने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि विशेषज्ञ बल्लेबाज रिवर्स स्विंग से निपटने पर काम कर रहे हैं, जिसका फायदा वेस्टइंडीज सीरीज में देखने को मिलेगा जहां धीमी विकेट का सामना करना पड़ सकता है।
धवन ने आगे बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ धीमी विकेट का सामना करने के लिए हम तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा हम रिवर्स स्विंग के लिए तैयार हो रहे हैं औऱ स्पिन पर भी काम कर रहे हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मुझे नई गेंद का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह से मैं सभी तरह से तैयार होने की कोशिश में जुटा हूं।
गौरतबल है कि मुरली विजय ने गत दो साल उम्दा प्रदर्शन किया है। लेकिन शिखर धवन को विश्वास है कि मुरली विजय टीम को शानदार शुरूआत दिला पाएंगे।
धवन ने कहा कि मैं और मुरली विजय वेस्टइंडीज पर प्रेशर बनाने की कोशिश करेंगे। इस दिशा में हम प्रयासरत हैं और साथ ही साथ अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहा हूं।