शिखर धवन की बल्लेबाजी फॉर्म चिंता का सबब

Updated: Sat, Jan 16 2016 11:47 IST

16 जनवरी, ब्रिसबेन (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टीम को 2 लगातार वनडे में हार का स्वाद चख लिया है। एक तरफ जहां भारत के बल्लेबाजों में कोहली, रोहित और रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों को खुश किया है तो वहीं सबके चहेते गब्बर यानि शिखर धवन की फॉर्म चिंता का सबब बन गई है। शिखर धवन लगातार 2 पारियों में 9 और 6 रन बनाकर आउट हुए जिससे भारत की ओपनिंग बिल्कुल ही असफल नजर आ रही है।


 भारत दोनों वनडे में भारत के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को लक्ष्य हासिल करने से रोक नहीं पाया है, भारत के गेंदबाजों का बुरा हाल


शिखर धवन के बल्ले से आखरी बार शतक 10 मार्च 2015 में आयरलैंड की टीम के खिलाफ जमाया था। हाल ही में समाप्त हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन कोई कमाल नहीं कर पाए थे औऱ 5 वनडे मैच में 1 अर्धशतक सहित 126 रन ही बना पाए थे जिससे एक बात तो साफ नजर आ रही है कि शिखर अपने करियर के बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे हैं।

शिखर धवन के फ्लॉप होने पर भारत के लिए ओपनिंग की स्थति बिल्कुल बिगड़ी हुई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में अभी तक भारत ने लक्ष्य का पीछा नहीं किया है जिससे ओपनिंग जोड़ी के फ्लॉप होने के बाद भारत पर दबाव नजर नहीं आ रहा है, इसकी भरपाई रोहित शर्मा, कोहली औऱ रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी में जौहर दिखाकर पूरी कर ली है।


धोनी ने दूसरे वनडे के बाद प्रेस कॉन्प्रेस में धवन के बारे में कहा कि शिखर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने बल्लेबाजी में शुरु से ही शॉट खेलने में विश्वास करते हैं, यकिनन शिखर फॉर्म में नहीं हैं इसलिए आप इस बारे में बहस कर रहें हैं लेकिन धवन के इस दौर में ही आप उनको स्पॉर्ट कर सकते हैं।

बात यहां बड़े खिलाड़ी को मौका देने की नहीं हैं, सबसे बड़ी बात है कि भारत के सामने अभी टी- 20 वर्ल्ड कप है। भारत को अपने परफॉर्मंस में सुधार करना होगा तो ओपनिंग जोड़ी को कामयाब होना पड़ेगा।

दूसरे वनडे में मनीष पांडे को मौका देकर धोनी ये जताया था कि ओपनिंग की बात आएगी तो पांडे से करा सकते हैं, रहाणे भी धोनी के पास विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। तो क्यों ना गब्बर को वापिस भारत भेजकर घरेलू क्रिकेट में अपने फॉर्म में वापस आने का मौका दें। बांकि के दूसरे युवा बल्लेबाज इस मौके का फायदा उठाएं और अच्छी बल्लेबाजी कर धोनी को अधिक से अधिक से विकल्प देने का मौका दें।

#Cricketnmore

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें