शिखर धवन की वाइफ और बच्चों को साउथ अफ्रीका जानें से रोका गया, गब्बर हुआ गुस्से से लाल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Shikhar Dhawan's wife, kids stopped in Dubai by airline ()

केपटाउन, 29 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को एमिरेट्स एयरलाइंस को आड़े हाथों लिया है। एयरलाइंस ने धवन के साथ साउथ अफ्रीका जा रही उनकी वाइफ और बच्चों को विमान में जाने से रोक दिया था। भारतीय टीम ने सुबह साउथ अफ्रीका की जमीं पर कदम रखा है। 

भारतीय टीम यहां तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। हार्दिक पांड्या की भाभी है कमाल की खूबसूरत, जरूर देखें

धवन ने एमिरेट्स एयरलाइंस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने धवन को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चों के साथ वाइफ ऐशा मुखर्जी का पहचान पत्र दिखाने को नहीं कहा था। 

 

धवन ने ट्विटर पर लिखा, "एमिरेट्स विमानसेवा का बिल्कुल गैरपेशवर रवैया। मैं अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका जा रहा था और मेरे बच्चे दुबई से साउथ अफ्रीका का विमान नहीं पकड़ सके। उन्होंने मुझसे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और अन्य कागज मांगे जो, उस समय हमारे पास नहीं थे।" हार्दिक पांड्या की भाभी है कमाल की खूबसूरत, जरूर देखें

उन्होंने कहा, "वह दुबई हवाईअड्डे पर हैं वो कागजात आने का इंतजार कर रहे हैं। अमिरात ने मुंबई में इस बारे में क्यों नहीं बताया। एमिरेट्स का एक कर्मचारी बिना किसी बात के बुरा व्यवहार कर रहा था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें