वेस्टइंडीज बल्लेबाज शिमरोन हेटमीर ने 9 छक्के जमाकर साल 2018 में बना दिए ऐसा कमाल का रिकॉर्ड

Updated: Sun, Dec 02 2018 14:37 IST
Twitter

2 दिसंबर। ढ़ाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। बांग्लादेश टीम ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को हर एक डिपार्टमेंट में परास्त कर दिया है।

वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी ऑलआउट होने के कगार पर है। एक तरफ जहां मेहली हसन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया तो वहीं वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमीर ने अकेले दम पर वेस्टइंडीज की पारी को संभालने का काम किया। स्कोरकार्ड

शिमरोन हेटमीर सोलो परफॉर्मेंस करते हुए 93 रन पर आउट हुए। शिमरोन हेटमीर ने अपनी पारी में ताबड़तोड़ 9 छक्के जमाए। शिमरोन हेटमीर को मेहदी हसन ने ही आउट कर पवेलियन पहुंचाया।

शिमरोन हेटमीर ने साल 2018 में अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 50 छक्के जमा चुके हैं। इस साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ्क्का जमाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। 

रोहित शर्मा ने साल 2018 के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 71 छक्के जमाए हैं। जो इस मामले में पहले नंबर पर हैं।  

आपको बता दें कि शिमरोन हेटमीर ने केवल 41 इंटरनेशनल पारियों में 50 छक्के जमाए हैं जो साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के जमाने का रिकॉर्ड है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें