IPL 10: दिल्ली डेयरडेविल्स के इस बड़े बल्लेबाज को हुआ चिकनपॉक्स, टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर

Updated: Tue, Apr 04 2017 14:01 IST

4 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 10 की शुरूआत से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चिकनपॉक्स होने के कारण इस टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों से बाहर हो गए हैं। इससे पहले टीम के दो बड़े बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और जेपी ड्यूमिनी भी आईपीएल 2017 से बाहर हो चुके हैं। इसके चलते दिल्ली डेयरडेविल्स का टॉप ऑर्डर कमजोर पड़ गया है। 

अय्यर आईपीएल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल हुए थे। इस सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 439 रन बनाए थे, जबकि पूरी दिल्ली की टीम उस सीजन कुछ खास नहीं कर सकी थी। हालांकि नौंवे सीजन में वह अपना यह प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे और 6 मैचों में मात्र 30 रन ही बना सके। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

अय्यर ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में इंडिया ए के लिए शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक बनाया। इसके चलते ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में चोटिल कोहली की जगह टीम में बुलाया गया, हालांकि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके। 

आईपीएल 2017 से पहले चोटिल होकर या अन्य कारणों से कई खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं औऱ कई शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे। केएल राहुल, मुरली विजय, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, मिचेल मार्श चोटिल होने के  कारण इस आईपीएल सीजन में हिस्सा नहीं लेगे। जबकि विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, ड्वेन ब्रावो , रविंद्र जडेजा, उमेश यादव जैसे खिलाड़ी शुरूआती मैच नहीं खेल सकेंगे। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें