शुभमन गिल ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ विराट कोहली औऱ ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे
गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार (10 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंदों में 6 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही गिल ने आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए। आईपीएल में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह कुल 24वें खिलाड़ी बने हैं।
3000 आईपीएल रन
गिल आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। गिल ने 94 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है और उनसे पहले डेवि़ड वॉर्नर और फाफ डु प्लेसिस ने भी इतनी ही पारियों में 3000 रन पूरे किए थे।
गिल से आगे इस लिस्ट में क्रिस गेल (75), केएल राहुल (80) और जोस बटलर (85) हैं।
तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
गिल ने टी-20 क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे कर लिए और बतौर भारतीय सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 129 पारियों मे यह कारनामा कर उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 138 पारी खेली थी।
बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी-20 में सबसे कम उम्र में 4000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड शुभमन ने अपने नाम कर लिया है। 24 साल 215 दिन में ऐसा कर उन्होंने ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 24 साल 219 दिन दिन में चार हजार रन पूरे किए थे।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत हासिल कर। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान ने 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने 7 विकेट गवाकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल की।