भारत के लिए तगड़ा झटका, Shubman Gill कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में आए खिंचाव के बाद अस्पताल में हुए भर्ती
Shubman Gill Injury Update: कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब कप्तान शुभमन गिल अचानक गर्दन में तेज दर्द के चलते मैदान छोड़कर बाहर चले गए। तीन गेंद खेलने के बाद उन्हें असहजता महसूस हुई और कुछ ही देर में गिल रिटायर हर्ट हो गए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पहले इसे ‘नेक स्पैज़म’ बताया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाद में गंभीरता बढ़ी और स्टार बैटर को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार(15 नवंबर) को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पर एक बड़ा संकट टूट पड़ा। कप्तान शुभमन गिल गर्दन में तेज़ दर्द की वजह से बल्लेबाज़ी के दौरान ही असहज हो गए और कुछ गेंदों बाद रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने महज़ तीन गेंदें खेलीं और चार रन बनाकर बल्लेबाज़ी छोड़नी पड़ी।
इस दौरान गिल अपनी गर्दन पकड़कर दर्द में दिखे, जिसके बाद टीम के फिज़ियो तुरंत मैदान में पहुंचे। हालांकि बीसीसीआई ने शुरुआती अपडेट में बताया था कि शुभमन गिल को ‘नेक स्पैज़म’ है और मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। लेकिन हालात उम्मीद से ज्यादा गंभीर निकले।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ही घंटों बाद शुभमन गिल को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में बैठाकर कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उनकी गर्दन पर सर्वाइकल कॉलर लगा हुआ था। अब उनके स्कैन किए जा रहे हैं, और फिल्हाल रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।
वहीं, भारतीय गेंदबाज़ी कोच मॉर्नी मोर्केल ने मीडिया से बातचीत के दौरान गिल की समस्या को भारी वर्कलोड से जोड़ने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा,“मुझे नहीं लगता यह किसी लोड की वजह से हुआ। शायद बस पिछली रात नींद ठीक नहीं हुई होगी। गिल बहुत फिट खिलाड़ी हैं और खुद का अच्छे से ख्याल रखते हैं। बदकिस्मती से आज सुबह उनकी गर्दन अकड़ी और मैच के अहम समय पर यह मुश्किल आ गई।”
मैच की बात करें तो पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 159 रन के कम स्कोर पर रोक दिया था। हालांकि, भारतीय बल्लेबाज़ी भी फेल साबित हुई और टीम सिर्फ 189 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके चलते भारत को पहली पारी में सिर्फ 30 रन की बढ़त मिली।
Also Read: LIVE Cricket Score
दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका की हालत खराब रही और 93 रन पर ही सात विकेट गिर गए हैं। रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव(2 विकेट) और अक्षर पटेल(1 विकेट) ने मिलकर बाकी नुकसान पूरा किया। अफ्रीकी टीम ने दूसरे दिन के खेल में 7 विकेट खोकर भारत के सामने अभी तक कुल 63 रन की बढ़त ली है।