क्राइस्टचर्च टेस्ट में नहीं खेलेंगे सिडल

Updated: Thu, Feb 18 2016 22:27 IST
क्राइस्टचर्च टेस्ट में नहीं खेलेंगे सिडल

क्राइस्टचर्च, 18 फरवरी | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल 20 फरवरी से न्यूजीलैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। आस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो डेविड बेकले ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। बेकले के मुताबिक पहले टेस्ट के दौरान सिडल को चोट लगी थी और वह इससे पूरी तरह उबर नहीं सके हैं।

सिडल ने आस्ट्रेलिया के लिए 61 टेस्ट मैचों में 208 विकेट लिए हैं। वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सिडल ने पहली पारी में 37 रन देकर तीन विकेट लिए थे और बल्ले से 49 रन बनाए थे।

आस्ट्रेलिया ने वह मैच एक पारी और 52 रनों से जीता था। मेहमान टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें