19 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह दुनिया के अकेले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़े हैं। आज के ही दिन 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में युवराज ने यह कारनामा किया था।
युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा डाले गए 19वें ओवर में 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के जड़कर धमाल मचा दिया था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिए थे। जो आज भी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है।
इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर (58), वीरेंद्र सहवाग (68 रन) और युवराज सिंह (58 रन) की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 200 रन ही बना पाई थी और भारत 18 रन से मुकाबला जीत गया था।