भारत के खिलाफ जो रूट का कमाल, एशिया में खेलते हुए किया ऐसा कारनामा

Updated: Wed, Nov 09 2016 13:35 IST

9 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने कमाल करते हुए अर्धशतक ठोक दिया है।

लाइव स्कोर

जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक ठोक दिया है। जो रूट ने अपने एशिया में खेले 13 पारियों में छठा अर्धशतक जमा दिया है। लेकिन एशिया में अबतक 13 पारियों में अपने लगाए 6 अर्धशतक को 100 तक पहुंचाने में असफल रहे हैं।

#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

यह खबर लिखे जाने तक रूट ने अबतक 69 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड के फैन्स को उम्मीद है कि रूट शतक जमाकर इस पृथ्थक  को तोड़ना चाहेगें।

भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

आपको बता दें किय यदि जो रूट भारत के खिलाफ आज शतक जमाने में कामयाब रहते हैं तो ये उनके करियर का 9वां शतक होगा तो वहीं भारत के खिलाफ जो रूट अपना तीसरा शतक जमाने में कामयाब हो जाएगें।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । इंग्लैंड के तरफ से एलेस्टर कुक 21,  हमीद 31 और  डुकेट 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इस समय जो रूट के अलावा मोईन अली 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें