BREAKING चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस महान तेज गेंदबाज को श्रीलंका ने तेज गेंदबाजी कोच बनाया
30 अप्रैल, कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका की टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डॉनाल्ड को सलाहकार तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। आपको बता दें कि इससे पहले इस महान तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के लिए कोच की भूमिका निभा चुके हैं। एलन डॉनाल्ड को 2 माह के लिए श्रीलंका ने सलाहकारी कोच नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि जून में चैंपियंस लीग होना है। एलन डॉनालस्ड 1 मई को श्रीलंका पहुंच जाएगा और कोचिंग का पद संभाल लेगें। पालेकेले में 9 मई से 16 मई तक श्रीलंका खिलाड़ियों के साथ डोनाल्ड एक ट्रेनिंग कैंप लगाएगें। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप आपको बता दें कि एलन डोनाल्ड साउथ अफ्रीका के तरफ से 300 विकेट लेने वाले पहले अफ्रीकी खिलाड़ी बने थे। अपने टेस्ट करियर में डोनाल्ड ने 330 विकेट चटकाए थे।
2015 वर्ल्ड कप के दौरान डोनाल्ड साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच थे इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने साल 2016 में डोनाल्ड को श्रीलंकाई दौरे के लिए टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था। आईपीएल में डोनाल्ड पुणे वॉरियर्स और बेंगलोर के लिए काम कर चुके हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप