इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुरू की ट्रेनिंग, शेयर की Video

Updated: Tue, May 26 2020 21:16 IST
IANS

लंदन, 26 मई| इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह मैदान पर वापसी कर काफी खुश हैं। एंडरसन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ओल्ड ट्रेफर्ड पर रनिंग करते हुए और गेंदबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं।

एंडरसन ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मैंने इस जगह को काफी मिस किया। धीरे-धीरे चीजों का आदी हो रहा हूं, लेकिन वापसी कर खुशी महसूस कर रहा हूं।"

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह से ट्रेनिंग करना शुरू कर दी है। कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट गतिविधियां रुकी हुई हैं। इंग्लैंड की कोशिश जुलाई से खेल की बहाली की है। इसी प्रयास में उसने अपने खिलाड़ियों को निजी ट्रेनिंग की इजाजत दे दी है।
 

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें