छोटी-छोटी गलतियों से मिली हा: मुर्तजा

Updated: Tue, Mar 22 2016 16:35 IST

बेंगलुरु, 22 मार्च | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का मानना है कि छोटी-छोटी गलतियों के कारण ही टीम को सोमवार को टी-20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारत में जारी टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया। टीम की यह दूसरी हार है और वह सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर होने की कगार पर है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे आस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।

वेबसाइट के अनुसार, मुर्तजा ने कहा, "अगर हम पहले ही कुछ विकेट ले लेते, तो मैच कुछ और होता। बल्लेबाजी के दौरान भी हमारे विकेट जल्दी गिरे और इसी कारण हम 170 रन बनाने का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए।" मुर्तजा ने कहा, "इस मैदान में काफी बड़े स्कोर बनाए जा सकते हैं और अगर हम छोटी-छोटी गलतियां नहीं करते तो मैच कुछ और होता।"

कप्तान ने कहा कि बांग्लादेश का क्षेत्ररक्षण काफी कमजोर था। कप्तान बोले, "छोटी गलतियों के बारे में बात की जाए, तो कुछ जगहें थी, जहां फैसला लेने से बेहतर किया जा सकता था। मेरा मानना है कि मुझे मिलाकर अगर बल्लेबाज और गेंदबाज थोड़ा और बेहतर प्रदर्शन करते, तो मैच कोई और रुख ले सकता था।"

मुर्तजा को अब अपने अगले मुकाबले का इंतजार है। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है और इस स्तर पर टीम को सकारात्मक रहने और गलतियों से बचने की जरूरत है। बांग्लादेश का अगला मुकाबला बुधवार को बेंगलुरू में भारत से होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें