ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिए सफल कप्तान साबित होगें स्मिथ: क्लार्क

Updated: Thu, Sep 17 2015 12:22 IST

सिडनी, 17 सितम्बर। | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि कप्तानी का असर स्टीवन स्मिथ की बल्लेबाजी पर नहीं पड़ेगा। क्लार्क ने कहा कि स्मिथ एक सफल कप्तान साबित होंगे। 

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से ब्रैड हेडिन, क्रिस रोजर्स, रायन हैरिस, शेन वॉटसन एशेज सीरीज के टीम के सदस्य क्लार्क के सन्यास लेने के बाद स्मिथ को कप्तान बनाया गया और अब उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

क्लार्क ने कहा, "मैं स्मिथ के लिए सकारात्मक सोचता हूं और वह अभी अपने खेल में शीर्ष पर हैं और कप्तानी के लिए यह सबसे अच्छा समय है।" उन्होंने कहा कि स्मिथ बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों को संभाल लेंगे और मुझे लगता है कि वह इसे संभाल पाने के लिए बेहतर हैं। 

क्लार्क का मानना है कि उनकी टीम में काफी प्रतिभा है और वह बांग्लादेश में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी।  क्लार्क ने साल 2004 में भारत के खिलाफ अपने पहले मैच में 151 रन बनाए थे और उनके अनुसार क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां सभी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए एक अवसर की जरूरत होती है। 

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें