VIDEO: SA से हार के बाद गुस्से से लाल हुई स्मृति मंधाना, नाराजगी वाला वीडियो हुआ वायरल

Updated: Fri, Oct 10 2025 12:28 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद अपने गुस्से को छुपा नहीं सकीं। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के इस अहम मैच में भारत की हार के बाद मंधाना का गुस्से वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गया।

दरअसल, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और एक समय स्कोर 144/6 हो गया था। उस समय टीम को जीत के लिए 85 गेंदों में 109 रनों की ज़रूरत थी। लेकिन तभी मैदान पर आईं नादिन डी क्लर्क और उन्होंने मैच की पूरी तस्वीर बदल दी। डी क्लर्क ने तेज़ और शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 54 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

उन्होंने अंत में लगातार दो छक्के लगाकर साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से जीत दिला दी। उनके इस तूफानी प्रदर्शन से भारतीय खेमे में निराशा छा गई और इसी कड़ी में मंधाना का गुस्सा भी देखने को मिला। जैसे ही डी क्लर्क ने आखिरी छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया वैसे ही मंधाना का चेहरा गुस्से से लाल हो गया और ये नजारा ये बताने के लिए काफी था कि वो अपने टीम के प्रदर्शन से कितनी नाखुश थीं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच में हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने माना कि टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों को ज़्यादा ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, “हमने शुरुआत में बहुत सारे विकेट गंवा दिए और ज़रूरत से ज़्यादा जल्दी आउट हो गए। एक टीम के तौर पर हमें अपनी गलतियों पर चर्चा करनी होगी और देखना होगा कि कैसे बेहतर स्कोर खड़ा किया जा सकता है। टूर्नामेंट लंबा है और अभी भी वापसी का समय है। खिलाड़ी अगर अपनी गलतियों से सीखें, तो आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें