Smriti Mandhana ने तोड़ डाला Mithali Raj का वर्ल्ड कप का बड़ा रिकॉर्ड, भारत के लिए इस मामले में बनी नंबर-1

Updated: Sun, Nov 02 2025 19:33 IST
Image Source: X

CWC25 Final, Smriti Mandhana Breaks Mithali Raj World Cup Record: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। शानदार फॉर्म में चल रहीं मंधाना ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने नवी मुंबई में खेले जा रहे फाइनल के दौरान मिताली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में रविवार( 2 नवंबर) को भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। बारिश के चलते मैच दो घंटे देरी से शुरू हुआ, लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई।

भारत की तरफ से ओपनिंग करने उतरीं स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मंधाना ने 58 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। हालांकि वह क्लो ट्राईऑन की गेंद पर आउट हो गईं, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने मिताली राज का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दरअसल, मिताली राज ने साल 2017 के वर्ल्ड कप में 409 रन बनाए थे, जबकि मंधाना इस फाइनल से पहले ही 389 रन बना चुकी थीं। फाइनल में 21 रन बनाते ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और अब उनके 434 रन हो चुके हैं। इस तरह स्मृति मंधाना एक महिला वर्ल्ड कप एडिशन में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।

मंधाना से पहले यह रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था, जबकि तीसरे नंबर पर 2017 में 381 रन बनाने वाली पूनम राऊत हैं। हरमनप्रीत कौर (359 रन, 2017) और खुद स्मृति मंधाना (327 रन, 2022) इस लिस्ट में अगले स्थानों पर हैं।

मंधाना के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बड़े मौकों पर टीम के लिए शानदार पारियां खेली हैं।

ऐसी है दोनों टीमें

India Women XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर।

Also Read: LIVE Cricket Score

South Africa Women XI: लौरा वोलवार्ड  (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मारिज़ाने कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्राईऑन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें