न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्मृति मंधाना का धमाकेदार शतक, भारतीय महिला की 9 विकेट से जीत

Updated: Thu, Jan 24 2019 13:06 IST
Twitter

24 जनवरी। नेपियर में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच पहले वनडे में भारतीय महिला टीम ने कमाल कर न्यूजीलैंड महिला टीम को 9 विकेट से हरा दिया।

भारत की स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी की और 104 गेंद पर 105 रन बनाकर आउट हुई। वनडे में स्मृति मंधाना का यह चौथा शतक है। अपनी शतकीय पारी में स्मृति मंधाना ने 9 चौके और 3 छक्के जमाए। स्मृति मंधाना के अलावा जेमिमाह रोड्रिगेज ने नाबाद 81 रन की पारी खेली।

मैक्लीन पार्क मैदान पर खेले गए मैच की जीत से भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 

भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया और अपने गेंदबाजों के दम पर मेजबान टीम की पारी को 192 रनों पर ही समेट दिया। 

इस पारी को समेटने में भारत के लिए एकता बिष्ट और पूनम यादव ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा, दीप्ति शर्मा ने दो और शिखा पांडे ने एक विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें