स्मृति मंधाना ने धमाकेदार शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बनी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

7 फरवरी, (CRICKETNMORE)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार शतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

मंधाना ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 129 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 135 रन का पारी खेली। इसके साथ ही वह भारत के बाहर तीन अलग-अलग देशों में वनडे शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

स्मृति मंधाना ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सरजमीं पर भी वनडे मैचों में शतक बना चुकी हैं। वह इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। पहले वनडे मुकाबले में भी मंधाना ने 84 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था। 

इससे मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 302 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मंधाना के शतक के अलावा हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णामूर्ति ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें