महिला T20 चैलेंज: स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी से ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को दिया 141 रनों का लक्ष्य 

Updated: Mon, May 06 2019 21:33 IST
Smriti Mandhana (Twitter)

जयपुर, 6 मई (CRICKETNMORE)| कप्तान स्मृति मंधाना (90) की दमदार पारी के दम पर ट्रेलब्लेजर्स ने सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट के पहले मैच में सुपरनोवाज के सामने जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य रखा।ट्रेलब्लेजर्स ने पांच विकेट पर 140 रनों का स्कोर बनाया। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स को 11 रन के अंदर ही सूजी बेट्स (1) के रूप में पहला झटका लग गया। लेकिन, इसके बाद मंधाना और हरलीन देओल (36) ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। 

हरलीन ने 44 गेंदों की पारी में तीन चौक लगाए। उनके आउट होने के बाद मंधाना भी अपना शतक पूरा नहीं कर सकीं और आउट हो गईं। वह शतक के करीब थीं लेकिन एक लंबा शॉट खेलने के प्रयास में वह सीमा रेखा पर चमारी अटापट्टू के हाथों लपकी गईं। 

मंधाना ने 67 गेंदों की दमदार पारी में 10 चौके और तीन छक्के उड़ाए। 

स्टेफनी टेलर ने दो रन बनाए जबकि दयालन हेमलता दो रन बनाकर नाबाद लौटीं। ट्रेलब्लेजर्स की टीम आखिरी ओवर में चार रन ही बटोर पाई। 

सुपरनोवाज की ओर से राधा यादव ने दो और अनूजा पाटिल तथा सोफी डेवाइन ने एक-एक विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें