टीम इंडिया की इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, आईसीसी ने दी ये खास सम्मान

Updated: Wed, Dec 14 2016 17:35 IST

दुबई, 14 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारत की स्मृति मंधाना को आईसीसी की साल 2016 की टी-20 टीम में जगह मिली है। वेस्टइंडीज की स्टेफाने टेलर इस टीम की कप्तान हैं। टेलर की अगुवाई में कैरेबियाई महिलाओं ने इस साल की शुरुआत में आईसीसी महिला विश्व टी-20 खिताब जीता था।

बुरी खबर: IPL 2017 बाहर हुआ ये “रफ्तार का सौदागर”, फैंस हो जाएंगे निराश

टेलर, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और मंधाना के अलावा दो अन्य न्यूजीलैंड की खिलाड़ी-राचेल प्रीस्ट और लेह कासपेरेक आईसीसी टीम में शामिल हैं।

इस टीम में आस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ी-मेग लेनिंग और एलिस पेरी, इंग्लैंड की हीथर नाइट और आन्या श्रुबसोल, वेस्टइंडीज की टेलर और दिएंद्रा डोटिन तथा दक्षिण अफ्रीका की सुने लुस शामिल हैं। आयरलैंड की किम ग्राथ को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई टीम में टीम इंडिया में शामिल होगा नया बल्लेबाज, कुंबले दे रहे हैं खास ट्रेनिंग

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें