स्मृति मंधाना ने टी- 20 इंटरनेशनल में मचाया धमाल, खेली सबसे तेज पारी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

25 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। महिला टी- 20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं।

भारतीय महिला टीम के तरफ से स्मृति मंधाना ने धमाल मचा दिया और अपने टी- 20 इंटरनेशनल का चौथा अर्धशतक जमा दिया। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने केवल 25 गेंद पर पचासा ठोकर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

भारत की तरफ से टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी स्मृति मंधाना ने अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी स्मृति मंधाना  ने 30 गेंद पर अर्धशतक जमाया है।

इसके साथ - साथ आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम के द्वारा बनाया गया 198 रन टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में भारतीय महिला टीम के द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके अलावा महिला टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा उच्चतम टीम स्कोर है।

इस मामले में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीकी टीम है जिनके नाम टी- 20 इंटरनेशनल में 205 रन बनानें का रिकॉर्ड दर्ज है। आपको बता दें कि स्मृति मंधाना  ने केवल 40 गेंद पर 76 रन धमाकेदार पारी खेली है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

अपनी आतिशी पारी मे ंस्मृति मंधाना ने 12 चौके और 2 छक्के जमाने का कमाल किया है।  स्मृति मंधाना के द्वारा बनाया गया 25 गेंद पर अर्धशतक टी- 20 महिला क्रिकेट में चौथा सबसे तेज अर्धशतक है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें