बल्लेबाजी क्रम में सामंजस्य बैठाना चुनौती : धोनी

Updated: Tue, Jun 07 2016 20:43 IST
महेन्द्र सिंह धोनी ()

मुम्बई, 7 जून (CEICKETNMORE): जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की दोयम दर्जे की टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए पहली चुनौती सही बल्लेबाजी क्रम का चुनाव करने की होगी। टीम के जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने से पहले धौनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत इस दौरे को हल्के में नहीं ले सकता। उन्होंने साथ ही कहा कि मेजबान उनकी युवा और नई टीम पर भारी भी पड़ सकते हैं। 

धोनी ने कहा, "जिम्बाब्वे की टीम चुनौती पेश कर सकती है। हमारे लिए सही बल्लेबाजी क्रम चुनौती रहेगा। यह अलग ही अनुभव होगा, इनमें से कई खिलाड़ियों के साथ मैं पहली बार खेल रहा हूं।"

भारत को जिम्बाब्वे में तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। दौरे का पहला मैच 11 जून को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। 

धोनी से जब टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने विराट कोहली को खेल के तीनों प्रारूपों में टीम का कप्तान बनाने की बात कही थी, तो उन्होंने गेंद बीसीसीआई के पाले में डालते हुए कहा कि यह फैसला बोर्ड को लेना है।

उन्होंने कहा, "मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। कप्तानी का फैसला बोर्ड को लेना है।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें