VIDEO: कैसे कोहली ने भारत को दिलाई पहली सफलता, बांग्लादेश के सौम्या सरकार को अकेले दम पर कराया आउट
10 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदरबाद में खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 1 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं।बांग्लादेश का पहला विकेट सौम्या सरकार के रूप में गिरा। सौम्या सरकार केवल 15 रन ही बना पाए। आज दूसरे दिन के खेल के आखिरी सेशन में खास कमाल हुआ। जिस तरह से सौम्या सरकार आउट हुए उसमे ना गेंदबाज का हाथ था ना कैच लेने वाले विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का हाथ था। दूसरे दिन के खेल का पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में
हुआ ये कि उमेश यादव की एक शानदार गेंद पर सौम्या सरकार विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों लपके गए। लेकिन विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं लगा कि गेंद सौम्या सरकार के बैट का अंदरूनी किनारा लेकर उनके पास गई है। जिसके कारण ना गेंदबाज उमेश यादव ने और ना ही रिद्धिमान साहा ने आउट की अपील की। पीएसएल 2017: पाकिस्तान क्रिकेटर शरजील खान और खालिद लतीफ को पीएसएल से किया गया बैन
लेकिन भारतीय कप्तान विराट ने खुद की सुनते हुए रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू लेने के बाद टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद बल्लेबाज के बैट का किनारा लेकर रिद्धिमान साहा के दस्तानें में कैद हुई है। साउथ अफ्रीका के कुइंटन दे कोक्क का रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी, विराट कोहली का रिकॉर्ड किया धवस्त
इसके बाद थर्ड अंपायर ने सौम्या सरकार को आउट करार दिया। और इस तरह कोहली ने भारत को पहली सफलता सौम्या सरकार दे दिलाई। हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में किया हैरत भरा कारनामा, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी बने
देखिए कोहली का वो अद्भभूत करने वाला वीडियो⇔