मोहम्मद आमिर से भारतीय बल्लेबाज आसानी से पार पा लेगें: गांगुली

Updated: Sat, Mar 19 2016 01:57 IST

19 मार्च, कोलकाता (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी- 20 में आज खेले जाने वाले सबसे बड़े मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने- सामने हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन पर पहली बार भारत - पाकिस्तान की टीम टी- 20 मैच खेलने वाली है।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा से बेहद ही दबाव वाला रहता है ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के बल्लेबाजों को  पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को इस बड़े मुकाबले में कैसे खेला जाए उसके बारे में टिप्स देते हुए कहा है कि आमिर की गेंद तेज गति के साथ – साथ स्विंग करती हैं। इसलिए जबभी आमिर गेंदबाजी करने आए तो उनके गेंदबाजी एक्शन पर ध्यान लगाकर उनके गेंद करने की दिशा का अनुमान लगाकर स्ट्रोक लगाने का चयन करे।

एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में गांगुली ने कहा कि यदि भारतीय बल्लेबाज अपने टैलेंट के साथ बल्लेबाजी करेंगे तो आमिर भारतीय बल्लेबाजों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगें।

इसके अलावा गांगुली ने कहा कि मोहम्मद आमिर हो सकता है सिर्फ  2 ओवर ही नए गेंद के साथ गेंदबाजी करेगें जिसके तहत 6 गेंद में 1 या 2 गेंद जरूर ही शॉट खेलने लायक होगी तो बल्लेबाज इसी बात का फायदा उठाकर आमिर की गेंद को खेल सकते हैं।

गांगुली ने ये भी बताया कि मैच के दिन किसी एक खिलाड़ी का दिन अच्छा होता है जिसके तहत वह बल्लेबाज या गेंदबाज बेहतरीन परफॉर्मेंस करता हैं। तो इसका ये मतलब नहीं है कि हर बार आमिर की गेंद सही दिशा में पड़ेगी, भारतीय बल्लेबाजों को इससे तनिक भी घबड़ाने की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हुए एशिया कप में मोहम्मद आमिर ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को खुब परेशान किया था और केवल 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए  थे।  आमिर ने भारत के हिट मैन रोहित समेत रहाणे और रैना को पवेलियन की राह दिखाई थी।

"मोहम्मद आमिर के बारे में रोहित शर्मा ने एक बयान में कहा था कि वह एक आम गेंदबाज हैं, अभी तो उसने कमबैक किया है , देखना ये होगा कि क्या वो अपने परपॉर्मेंस को बनाए रखता है या नहीं। मुझे तो आमिर में ऐसी कोई नई बात नहीं दिखती है कि उसकी तुलना लैंजेंड वसिम अकरम से हो सके।"

इसके साथ – साथ आज होने वाले मैच में भारत की जीत सबसे ज्यादा बल्लेबाजो पर निर्भर कर सकती है। एक तरफ जहां पाकिस्तान की टीम अपने गेंदबाजों के सहारे भारत को पटखनी देना चाहेगी तो वहीं भारत की टीम अपने बल्लेबाजी आक्रमण के सहारे पाकिस्तान की बोलती बंद कराना चाहेगा।

आज होने वाले मैच मे टॉस की भी भूमिका अहम हो सकती है। अब देखना ये होगा क्या भारत एक बार फिर वर्ल्ड टी- 20 के बड़े मुकाबले में कमाल का खेल दिखाकर पाकिस्तान को मात दे पाएगा।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें