भारत के इस पूर्व दिग्गज ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर निकाली भड़ास
3 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान कप्तान में से एक सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज के भारत के खिलाफ खराब परफॉर्मेंस को लेकर वेस्टइंडीज बोर्ड की आलोचना की है। गांगुली ने वेस्टइंडीज बोर्ड पर निशाना साधते हुए बयान दिया है कि टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा वेस्टइंडीज क्रिकेट सीपीएल टी- 20 को ज्यादा महत्व दे रही है जिसके कारण कई अच्छे खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट सीरीज नहीं खेल रहे हैं। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के सभी बेहतरीन खिलाड़ी सीपीएल में भाग ले रहे हैं जिसके चलते भारत के खिलाफ सीरीज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की बदतर हालत हो गई है। ये हैं हरभजन सिंह की इकलौती साली,देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
पूर्व कप्तान ने कहा है कि क्रिस गेल, आंद्रें रसेल , सुनील नरेन और ड्वेन ब्रावो समेत पोलार्ड जैसे बेहतरीन खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम में नहीं हैं और क्लब क्रिकेट में अपनी भागीदारी दे रहे हैं जो वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए शर्म की बात है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
वेस्टइंडीज बोर्ड के इस तरह के आचरण को आईसीसी को गंभीरता से लेना चाहिए और वेस्टइंडीज बोर्ड को कड़ी फटकार देनी चाहिए। भारतीय टीम के सफल कप्तान में से एक रहे गांगुली ने कहा कि भारत में आईरपीएल जैस क्लाब क्रिकेट भी होते हैं लेकिन बीसीसीआई इस बात का ख्याल रखते हैं कि भारत की टीम का कोई इंटरनेशनल क्रिकेट कार्यक्रम इस दौरान नहीं हो। गांगुली ने कहा कि सीपीएल जैसे टूर्नामेंट कराना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट कार्यक्रम के अनुसार सीपीएल के कार्यक्रम में बदलाव करना चाहिए लेकिन वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ सीरीज को गंभीरता से नहीं लिया है जो एक बेहद ही बुरी और खेद की बात है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में धोनी की होगी टीम इंडिया में वापसी: ब्रेंकिंग न्यूज
भारतीय क्रिकेट में दादा के नाम से विख्यात गांगुली ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि उन खिलाड़ियों के लिए देश पहले आता है या फिर क्लब क्रिकेट। आज इंटरनेशनल क्रिकेट में जो हालत वेस्टइंडीज क्रिकेट का है उसका सीधा कारण ये भी है।