बंगाली होते हुए भी सौरभ ने ऑस्ट्रेलिया में जीतना सिखाया : कपिल देव
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बुधवार को कहा कि आम तौर पर बंगालियों को उनके सौम्य व्यवहार के लिए जाना जाता है। लेकिन सौरभ गांगुली ने इससे उलट मानसिकता का परिचय देते हुए भारतीय टीम को आक्रामक बनाया और उसे ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल जगह पर जीतना सिखायाा। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में कपिल ने कहा कि उनके जमाने में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाती थी, तब वह डरी सहमी रहती थी, लेकिन सौरभ की कप्तानी में खेलने के बाद टीम के अंदर आक्रामकता और आत्मविश्वास आया।
कपिल ने कहा, "हमारे समय की टीम विदेशी दौरों पर डरी सहमी रहती थी। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में जहां, बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल होता है। सौरभ ने एक 'सौम्य' बंगाली होते हुए भी टीम में आक्रामकता और आत्मविश्वास का संचार किया। अब यह टीम किसी से नहीं डरती।"
सौरभ दरअसल भारतीय टीम में 'एटिट्यूट' लेकर आए और यह सब सिर्फ इसलिए हो सका, क्योंकि उनके पास एक बेहतरीन टीम थी। कपिल ने कहा, "अगर आप में क्षमता है और आप लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं, तो आपके अंदर 'एट्टियूट' आ ही जाता है। सौरभ के अंदर यह नैसर्गिक था। हालांकि, शुरुआती दौर में वह बहुत शर्मीले थे, लेकिन सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण सहवाग, जहीर, हरभजन और युवराज जैसे साथियों के टीम में रहते उनका आत्मविश्वास लगातार बढ़ता गया।"
भारतीय टीम 12 से 31 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी, जहां वह पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलेगी।