त्रिपुरा में जूनियर क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे गांगुली

Updated: Mon, Sep 14 2015 09:09 IST

अगरतला, 14 सितम्बर| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को घोषणा की कि वह त्रिपुरा के जूनियर क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे। रविवार रात को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में गांगुली ने कहा, "मैं जल्द ही यहां (अगरतला) आऊंगा और यहां की अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट टीम को प्रशिक्षित करूंगा।"

गांगुली की इस घोषणा को जोरदार तालियों से स्वागत किया गया। गांगुली ने यह बात त्रिपुरा क्रिकेट संघ द्वारा ख्यातिप्राप्त क्रिकेट खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कही।

गांगुली ने कहा कि त्रिपुरा क्रिकेट संघ को अपने यहां के खिलाड़ियों का स्तर सुधारने के लिए तीन दिवसीय और चार दिवसीय मैचों का आयोजन कराना चाहिए। गांगुली ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट ही असल क्रिकेट है। इससे खिलाड़ियों का पूर्ण विकास होता है और साथ ही इससे क्रिकेट को भी बढ़ावा मिलता है।"

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें