2nd Test: रचिन रविंद्र की फिरकी में फंसी साउथ अफ्रीका, पहले दिन 220 रन पर गवांए 6 विकेट

Updated: Tue, Feb 13 2024 13:36 IST
Image Source: Google

New Zealand vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं। दिन के अंत पर रुआन डी स्वार्ड्ट औऱ शॉन वॉन बर्ग बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

 

साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 4 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 150 रन तक आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद रुआन डी स्वार्ड्ट औऱ शॉन वॉन बर्ग ने मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच अभी तक सातवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

स्वार्ड्ट 135 गेंदों में 55 रन और बर्ग 82 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा डेविड बेडिंघम ने 39 रन और  रेनार्ड वान टोंडर ने 32 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में रचिन रविंद्र 3 विकेट, मैट हैनरी, नील वैग्नर और डेब्यू मैच खेल रहे विलियम ओ'रूर्के ने 1-1 विकेट हासिल किया है।

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी (कप्तान), नील वैगनर, विलियम ओ'रूर्के।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका: क्लाइड फोर्टुइन (विकेटकीपर), नील ब्रांड (कप्तान), रेनार्ड वान टोन्डर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डी स्वार्ड्ट, शॉन वॉन बर्ग, डेन पिड्ट, त्शेपो मोरेकी, डेन पैटर्सन।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें