W,W,W: रचिन रविंद्र की फिर हुई बत्ती गुल, तीसरी बार वाशिंगटन सुंदर ने किया क्लीन बोल्ड

Updated: Fri, Nov 01 2024 13:59 IST
Washington Sunder Bowled Rachin Ravindra

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार (01 नवंबर) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जिसके बाद मेहमान टीम 72 रन के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो बैठी। इसी बीच न्यूजीलैंड के स्टार यंग बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र भी आउट हुए जिनका विकेट किसी और ने नहीं, बल्कि एक बार फिर वाशिंगटन सुंदर ने ही चटकाया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। एक बार फिर मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान वाशिंगटन सुंदर ही रचिन रविंद्र के काल बने। ये मौजूदा सीरीज में तीसरी बार हुआ है। इससे पहले पुणे टेस्ट में भी वाशिंगटन सुंदर ने ही दोनों बार रविंद्र का विकेट चटकाया था। खास बात ये भी है कि उन्होंने तीनों ही बार रचिन रविंद्र को बोल्ड मारकर आउट किया और इस दौरान वो 28 बॉल का सामना करके सिर्फ 12 रन ही बना पाए। 

वानखेड़े टेस्ट के दौरान वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड की इनिंग के 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रचिन रविंद्र के डिफेंस को भेदते हुए उन्हें आउट किया। इस तरह वो न्यूजीलैंड की पहली इनिंग में 13 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। ये भी जान लीजिए कि खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। टीम का स्कोर 49 ओवर के बाद 172 रन हो गया है। टीम इंडिया के लिए अब तक जडेजा और सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाए हैं। वहीं आकाश दीप ने भी एक विकेट अपने नाम किया है।

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें