IN-A vs SA-A 3rd unofficial ODI: लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने ठोके शतक, SA-A ने तीसरा वनडे 73 रनों से जीता

Updated: Wed, Nov 19 2025 17:46 IST
Image Source: Google

IN-A vs SA-A 3rd unofficial ODI: साउथ अफ्रीका-ए ने बुधवार, 19 नवंबर को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंडिया-ए के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल मुकाबले में 326 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 73 रनों से शानदार जीत हासिल की।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि राजकोट के मैदान पर इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और दोनों ने ही शतकीय पारी खेली। आलम ये रहा कि इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 227 गेंदों पर 241 रनों की साझेदारी हुई।

19 साल के प्रीटोरियस ने तूफानी बल्लेबाज़ी की और 98 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के ठोककर 123 रन बनाए। वहीं रिवाल्डो मूनसामी ने 130 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के ठोककर 107 रन जोड़े। इन दोनों की शतकीय पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका-ए ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 325 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।

बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो सिर्फ खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ही सफलता हासिल कर सके। इन तीनों ने ही 2-2 विकेट चटकाए।

यहां से अब भारतीय टीम के साथ 326 रनों का बड़ा लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए आयुष बडोनी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली। आयुष ने 66 गेंदों पर 8 चौके ठोककर 66 रन बनाए। वहीं ईशान किशन ने 67 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के जड़कर 53 रन जोड़े। हालांकि उनके अलावा मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वज़ह से टीम 49.1 ओवर में ऑल आउट हो गई और 73 रनों से ये मैच गंवा बैठी।

बात करें अगर साउथ अफ्रीका-ए के गेंदबाज़ों की तो नकाबा पीटर सबसे सफल खिलाड़ी रहे जिन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा त्सेपो मोरेकी ने 3 विकेट, ब्योई फोर्टइन ने 2 विकेट और डेलानो पोटगिएटर ने एक विकेट अपने नाम किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि भले ही तीसरा अनऑफिशियल वनडे साउथ अफ्रीका-ए ने जीता हो, लेकिन तीन मैचों की ये सीरीज इंडिया-ए ने 2-1 से जीतकर अपने नाम की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें