टीम इंडिया ने दी एयर इंडिया क्रैश हादसे में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, SA-AUS के प्लेयर्स भी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे

Updated: Fri, Jun 13 2025 17:09 IST
Image Source: Google

अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के एक मिनट के अंदर ही ये विमान एक रिहायशी इलाक़े में गिर गया जिसके चलते इसमें सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई जबकि चमत्कारिक रूप से एक व्यक्ति बच गया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है और देश-विदेश से पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

इसी कड़ी में बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रही भारतीय टीम ने भी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टियां पहनकर उतरे। इस हादसे के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने भी इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया जबकि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने पीड़ितों को याद करने के लिए एक मिनट का मौन रखा और काली पट्टियां पहनीं।

इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी शुक्रवार, 13 जून को तीसरे दिन की शुरुआत से पहले अहमदाबाद में एयर इंडिया दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बाजू पर काली पट्टियां पहनी। इसके अलावा शुक्रवार को खेल शुरू होने से पहले खिलाड़ियों और प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर मौजूद दर्शकों ने पीड़ितों को याद करने के लिए एक मिनट का मौन रखा।

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, "बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वाड मैच में शामिल खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य काली बांह की पट्टियां पहने हुए हैं। अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज एक मिनट का मौन भी रखा गया, जो कि मारे गए लोगों के प्रति सम्मान और प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता का प्रतीक है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें